बर्गर किंग ने लिया एसआइएचएम के विद्यार्थियों का जॉब इंटरव्यू।

Girish Saini Reports

बर्गर किंग ने लिया एसआइएचएम के विद्यार्थियों का जॉब इंटरव्यू।

रोहतक। तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान में सोमवार को प्रख्यात फ़ास्ट फ़ूड चेन बर्गर किंग द्वारा विद्यार्थियों का नौकरी के लिए इंटरव्यू किया गया। सहायक व्याख्याता अमित कुमार ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में संस्थान के बीएससी तृतीय वर्ष के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान बर्गर किंग की एचआर मैनेजर दीप्ति शर्मा और रोहण गुप्ता ने विद्यार्थियों को रेस्टोरेंट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्हें विभिन्न विभागों की कार्यशैली से भी अवगत कराया। इस मौके पर संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी अमित कुमार, संजीव डे सहित अन्य प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।