क्रिकेट खेलने पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम को मिलने लगी धमकी

न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट

क्रिकेट खेलने पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम को मिलने लगी धमकी
क्रिकेट खेलने पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम को मिलने लगी धमकी

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज होनी है। 4 मार्च को पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाना है।

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को धमकियां मिल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को जान से मारने की धमकी मिली है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस धमकी को गंभीर नहीं मान रहा है।

खिलाड़ी की पत्नी को दी धमकी
रिपोर्ट के अनुसार, एश्टन एगर की पत्नी को सोशल मीडिया पर एक मैसेज मिला। इसमें किसी अंजान व्यक्ति ने धमकी दी कि एगर पाकिस्तान आए तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एश्टन एगर की पार्टनर मैडलीन को मैसेज भेजा गया कि एश्टन पाकिस्तान आएा तो जिंदा नहीं जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में जांच शुरू कर दी और कहा कि यह मामला गंभीर नहीं है।

1998 में किया था आखिरी दौरा
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। बता दें कि वर्ष 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से विदेशी टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से कतराती हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 5 साल पहले लाहौर में चर्च में आत्मघाती विस्फोट के बाद अपना दौरा रद्द कर दिया था।

न्यूजीलैंड ने भी रद्द कर दिया था दौरा
बता दें कि पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। दौरा रद्द करने के पीछे सुरक्षा कारण बताए गए थे। हालांकि इस वर्ष दोनों टीम को पाकिस्तान दौरे पर आना है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच चार मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा। कराची 12 से 16 मार्च तक दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा और उसके बाद 21 से 25 मार्च तक लाहौर में तीसरा टेस्ट होगा।