Delhi MCD Election Result 2022: एमसीडी चुनाव में APP की प्रचंड जीत

Delhi MCD Election   Result 2022: एमसीडी चुनाव में APP की प्रचंड जीत

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल का जादू चल गया. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. अब दिल्ली नगर निगम में जीते हुए पार्षद मेयर का चुनाव करेंगे.