पेटीएम के शेयर 13% भागे , दिखी चार महीने की सबसे बड़ी तेजी
न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट
Paytm के मालिकाना हक वाली One97 Communications Ltd के शेयरों में 24 मार्च यानी आज के कारोबार में करीब 13 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही आज इस शेयर में भारी वॉल्यूम भी देखने को मिला।
पेटीएम के शेयरों ने आज के कारोबार में बीएसई पर 13 फीसदी की बढ़त के साथ 592.40 रुपये का स्तर छुआ। यह स्टॉक में 24 नवंबर 2021 के बाद आई सबसे बड़ी तेजी रही। 12:20 बजे दोपहर के आस-पास यह शेयर अपनी पिछली क्लोजिंग से 12 फीसदी ऊपर 585 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था। यह स्टॉक अपने लिस्टिंग के बाद से लगातार गिरावट के दौर में रहा है। अब तक ये शेयर 2150 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से 70 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। यह स्टॉक 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था। तब से इसके मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
Dolat Capital ने हाल ही में जारी अपने नोट में इस स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुए इसके टार्गेट को 2500 रुपये से घटाकर 1620 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक को नए कस्टमर बनाने से रोकने के चलते कंपनी की वित्तीय स्थिति पर बहुत कम असर पड़ेगा लेकिन इससे ग्रोथ कॉन्फिडेंस पर नेगेटिव असर आएगा। Dolat Capital का यह भी कहना है कि आरबीआई के इस एक्शन से पेटीएम के लॉन्ग टर्म पर रेवेन्यू ग्रोथ पर लगभग 100 बेसिस प्वाइंट का नेगेटिव असर पड़ेगा।
हालही में एक दूसरे ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने भी इस स्टॉक के टार्गेट प्राइस में 39 फीसदी की कटौती करके इसको 450 रुपये कर दिया है। Macquarie का कहना है कि निवेशकों को इस स्टॉक में बॉटम फिशिंग से बचना चाहिए। वहीं Bloomberg के मुताबिक पेटीएम को 4 Buy, 2 Hold और 3 Sell रेटिंग मिली है।
बता दें कि मंगलवार को पेटीएम के स्टॉक्स में तेज गिरावट पर बीएसई (BSE) ने वन97 कम्युनिकेशंस से स्पष्टीकरण मांगा था। पेटीएम ने बीएसई के सवालों के जवाब बुधवार के दिए। उसने कहा कि कंपनी और उसका बिजनेस पूरी तरह से मजबूत हैं। उसने यह भी कहा है कि समय-समय पर वह सभी जरूरी जानकारियां तय समय के अंदर बीएसई को देती रही है। उसने कहा है, "कंपनी यह भी बताना चाहेगी कि बिजनेस फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं, जो 4 फरवरी, 2022 को जारी नतीजों में दिखता है।
वन97 कम्युनिकेशंस ने आगे कहा कि, "हम फिर से यह कहना चाहते हैं कि कंपनी लिस्टिंग्स से जुड़े नियमों के पालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। ऐसी कोई जानकारी/ऐलान जिसका असर कंपनी के शेयर के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है, उसे तय समय के अंदर स्टॉक एक्सचेंज को बताया जाएगा।"