रितेश व जोगेंद्र की जोड़ी ने जीता 35+ का खिताब, अंडर-13 की विजेता बनी खुशी, ।
गिरीश सैनी Report

रोहतक। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा अचीवर्स बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने शिरकत की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि अंडर-11, अंडर-13 और 35+ आयु वर्ग के मैचों में कुल 150 खिलाडियों ने जीत के लिए पसीना बहाया। सभी विजेता एवं रनरअप खिलाड़ियों को मुख्यातिथि अजय सिंघानिया, जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार और एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यातिथि अजय सिंघानिया ने कहा कि जीत-हार की परवाह किए बिना पॉजिटिव रह कर खेल में हिस्सा लें और अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन करें। फाइनल परिणाम की जानकारी देते हुए यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि अंडर-13 गर्ल्स सिंगल्स के फाइनल मैच में खुशी ने चहक को हराकर विजय प्राप्त की। अंडर-13 गर्ल्स डबल्स के फाइनल में अक्षिता व खुशी की जोड़ी ने चहक व मन्नत की जोड़ी को हराया। अंडर-11 गर्ल्स सिंगल्स के फाइनल में निशिता ने काजल को हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर-13 बॉयज सिंगल्स के फाइनल में जतिन ने जयवर्द्धन को हराया। अंडर-13 बॉयज डबल्स के फाइनल में सिकंदर व यश की जोड़ी रितिक व श्रेयांश को हराकर विजेता बनी। अंडर-11 बॉयज सिंगल्स के फाइनल में रितिक ने श्रेयांश को हराया। अंडर-11 बॉयज डबल्स के फाइनल में जतिन व निलय की जोड़ी रितिक व श्रेयांश को हराकर विजयी रही। 35+ आयुवर्ग के डबल्स मुकाबले में रितेश व जोगेंद्र की जोड़ी पंकज व विपिन के युगल को पराजित कर विजयी रही। जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों और एसोसिएशन टीम का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता के समापन सत्र में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, सचिव उमेद शर्मा, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, भारत भूषण अरोड़ा, गिरीश सैनी, जिला बैडमिंटन कोच प्रवेश, गुलशन बजाज, नीरज मलिक सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।