एमडीयू में मनाया स्वतंत्रता दिवस।

गिरीश सैनी Report

एमडीयू में मनाया स्वतंत्रता दिवस।

रोहतक। एमडीयू में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास तथा देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की वजह से हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। कुलपति ने विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग को राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए सशक्तिकरण संभव है। शिक्षा ही भारत को विश्व गुरू बनाने में सहायक होगी। कुलपति ने कहा कि स्किल कौशल तथा आईसीटी कौशल विकास के बारे में विद्यार्थियों को विशेष ध्यान देना होगा। कुलपति ने झंडारोहण उपरांत एमडीयू की एनएससी बटालियन द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत राधाकृष्णन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों ने देश प्रेम से ओत-प्रोत कविता पाठ, स्वतंत्रता दिवस की महिमा को समर्पित ओजस्वी भाषण तथा गीत-नृत्य के सुंदर मिश्रण की शानदार प्रस्तुतियां दी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विवि के संकायों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी, विवि अधिकारीगण, विद्यार्थी, अभिभावकगण तथा नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।