राष्ट्रीय एकता शिविर संपन्न, ग्रुप डांस में हरियाणा प्रथम, गायन में जम्मू कश्मीर की अनु ने मारी बाजी।

Girish Saini Reports

राष्ट्रीय एकता शिविर संपन्न, ग्रुप डांस में हरियाणा प्रथम, गायन में जम्मू कश्मीर की अनु ने मारी बाजी।

रोहतक। उच्च शिक्षा निदेशालय, पंचकूला द्वारा प्रायोजित तथा एमडीयू की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित- राष्ट्रीय एकता शिविर संपन्न हुआ। इस राष्ट्रीय शिविर में 17 राज्यों के लगभग 200 एनएसएस स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने शिरकत की। समापन समारोह में उत्तराखंड के डीआईजी फोरेंसिक डॉ. दयाल शरण शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस शिविर में भाग ले रहे सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देश निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। बतौर विशिष्ट अतिथि ऑनलाइन माध्यम से समापन समारोह में जुड़े राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने एनएसएस स्वयंसेवकों को समाज का सजग प्रहरी बताया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों से समाज सेवा से जुड़े अपने सरोकारों को निस्वार्थ भाव से पूरा करने का आह्वान किया। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित समाजसेवी एसके अग्रवाल ने धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ावा देने के साथ-साथ विविध भारत की मान्यताओं को बढ़ावा देने में एनएसएस की भूमिका को अहम बताया। राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों के एनएसएस स्वयंसेवक प्रतिनिधियों ने शिविर में अपने अनुभव साझे करते हुए हरियाणा के स्वयंसेवकों के आतिथ्य की सराहना की। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। डॉ. सोनू देहमीवाल ने मंच संचालन किया। इस सात दिवसीय शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बॉक्सः ये रहे परिणाम- 50 मीटर रेस में कर्नाटक की हर्षिता प्रथम, राजस्थान की खुशी दूसरे व कर्नाटक की सयारी तीसरे स्थान पर रही। लेमन रेस में उत्तरप्रदेश की सीमा प्रथम, हरियाणा की रेणु व बबीता दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। थ्री लेग रेस में नीति व सयारी ने प्रथम, हर्षिता व खुशी ने दूसरा तथा खुशी व वैशाली ने तीसरा स्थान पाया। सौ मीटर रेस में हिमाचल प्रदेश का पारस प्रथम, हरियाणा का हर्ष दूसरे व उत्तराखंड का युवराज तीसरे स्थान पर रहा। ग्रुप डांस में हरियाणा प्रथम, कर्नाटक दूसरे व मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। गायन में जम्मू कश्मीर की अनु प्रथम, उत्तर प्रदेश का शिवर दूसरे व गुजरात की भूमित तीसरे स्थान पर रही। सोलो डांस में कर्नाटक की हर्षिता प्रथम, छत्तीसगढ़ की प्रिया दूसरे व अवंती साहू तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन राइटिंग में गुजरात की अंजलि प्रथम, जम्मू कश्मीर की अनु बागल दूसरे व सोसमा कुमारी तीसरे स्थान पर रही।