गुणवत्तापरक शिक्षा तथा शोध पर फोकस करने का आह्वान किया कुलपति ने।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में गुणवत्तापरक शिक्षा तथा शोध पर फोकस करने, शैक्षणिक वातावरण को अनुकूल बनाने तथा विश्वविद्यालय की बेहतर नैक ग्रेडिंग के लिए कमर कसने का आह्वान कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने वीरवार को संकाय के अधिष्ठाताओं तथा विभागाध्यक्षों की बैठक में किया। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग शैक्षणिक बेस्ट प्रैक्टिसेज पर फोकस करें। प्रत्येक विभाग भविष्योन्मुखी रोडमैप बनाने पर विशेष जोर दें, ऐसा उनका कहना था। कुलपति ने कहा कि प्रत्येक विभाग ब्लेंडेड लर्निंग के तहत ऑनलाइन कोर्स भी सृजित करें। कुलपति ने डीन तथा विभागाध्यक्षों को टीम वर्क से काम करने का आह्वान किया। एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बैठक के प्रारंभ में बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षक वर्ग विश्वविद्यालय की प्रगति यात्रा में अपना योगदान दें। बैठक में विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग संबंधित ब्रीफिंग दी। डीन ऑफ फैकल्टी ने अपने-अपने संकायों बारे बैठक में ब्यौरा दिया। बैठक में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, प्रॉक्टर प्रो. एस.सी. मलिक, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, संकाय डीन, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।