विश्व होम्योपैथिक दिवस पर नि शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, 376 रोगियों की स्वास्थ्य जांच हुई।
Girish Saini Reports

रोहतक। आयुष विभाग द्वारा विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार के दिशा-निर्देशानुसार एवं उपायुक्त डॉ. यशपाल के मार्गदर्शन में स्थानीय जींद रोड स्थित कबीर कॉलोनी में विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर निशुल्क होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के प्रतिनिधि डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष होम्योपैथिक के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन के जन्म दिवस को विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। होम्योपैथी एक हानिकारक प्रभाव रहित चिकित्सा पद्धति है। शिविर में होम्योपैथिक स्पेशलिस्ट डॉ. अरविंदम रॉय व होम्योपैथिक चिकित्सकों डॉ. शान्तनु, डॉ. अनिमेश मिश्रा, डॉ. कपिल गुप्ता व आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ईशा, डॉ. गीता व डॉ. आस्था द्वारा 376 मरीजों की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान 72 मरीजों की ब्लड शुगर जांच भी की गई। शिविर में योग सहायकों पूजा एवं विक्की द्वारा मरीजों एवं आमजन को योग का महत्व बताया गया व विभिन्न यौगिक क्रियाएं करवाई गई।