आरटीआई से घबराएं नहीं: यज्ञ दत्त चुघ

Girish Saini Reports

आरटीआई से घबराएं नहीं: यज्ञ दत्त चुघ

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटीव स्टाफ कालेज द्वारा एफडीसी के सेमिनार हाल में बुधवार को-सूचना का अधिकार मामलों विषय पर संवेदीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्टेट इंफोर्मेशन कमीशन, हरियाणा के अंडर सेक्रेटरी यज्ञ दत्त चुघ ने बतौर की-नोट स्पीकर इस कार्यशाला में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आरटीआई से घबराएं नहीं, अपने विवेक और समझ से नियमों के तहत मांगी गई सूचना का जवाब तय समय में दें। आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना का जवाब देते हुए इसके लिए बनाई गई गाइडलाइंस का अनुपालन करें, ऐसा उनका कहना था। उन्होंने आरटीआई से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों और मामलों को सांझा किया तथा आरटीआई एक्ट के तहत दी जाने वाली और नहीं दी जा वाली सूचनाओं का ब्यौरा दिया। फर्स्ट एप्लीएट अथॉरिटी प्रो. प्रदीप के अहलावत तथा एसपीआईओ प्रो. एसएस दहिया बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर कार्यशाला में शामिल हुए। प्रो. प्रदीप के अहलावत ने कहा कि आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना का जवाब प्रभावी ढंग से दिया जाना चाहिए। प्रो. एसएस दहिया ने सूचना के अधिकार कानून पर प्रकाश डालते हुए इससे जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को सामने रखा। उन्होंने विभागों और कार्यालों में सूचनाओं को अपडेट रखने और सहयोगी रवैया अपनाने की अपील की। साथ ही आरटीआई के लिए अलग से रजिस्टर मेंटेन करने की बात कही। एडमिनिस्ट्रेटीव स्टाफ कालेज कोआर्डिनेटर डा. अनार सिंह ढुल ने इस कार्यशाला का समन्वयन किया तथा आभार प्रदर्शन किया। एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के डिप्टी कोऑर्डिनेटर नितिन सिवाच ने मंच संचालन किया। कार्यशाला के अंत में मुख्य वक्ता यज्ञ दत्त चुघ ने प्रतिभागी शिक्षकों/कर्मियों के प्रश्रों के के उत्तर भी दिए। एमडीयू तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विभागाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी, पीआईओ, अधीक्षक, उप अधीक्षक, सहायक एवं अन्य कर्मी जो आरटीआई के मामलों को डील करते हैं, इस कार्यशाला में शामिल हुए।