बाराबंकी कोतवाली टिकैतनगर के अंतर्गत ग्राम बासौगा पुर में लगी भीषण आग

port rajesh sharma report

बाराबंकी कोतवाली टिकैतनगर के अंतर्गत ग्राम बासौगा पुर में लगी भीषण आग

टिकैतनगर (बाराबंकी): गांव में आबादी के मध्य लगे विद्युत पोल में शार्ट सर्किट से लगी आग से आधा दर्जन से अधिक मकान जलकर राख हो गए। आग की चपेट में घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। और घर के सारे गहने भी जल कर राख हो गए मौके पर सूचना मिलते ही टिकैतनगर पुलिस दलबल सहित तुरंत मौके तुरंत पहुंची तुरंत फार बीगेड की टीम पहुंची दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन सभी घरों का मिला कर लगभग 10 से 12 लाख का गरीब किसानों का नुकसान हो गया और किसी के घर में कोई खाने का सामान व कपड़ा कुछ नहीं बचा थाना टिकैतनगर क्षेत्र के सराय दुनौली मजरे बसौगापुर में अचानक सत्यनाम रावत के घर के ऊपर विद्युत पोल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पड़ोस के मनोज,पुल्लू,रामनाथ,रंगीलाल गा गा राम,बाबर,रामकरन,देशराज सोनू, आदि के घरों को भी चपेट में ले लिया जिससे इनके इनके भी मकान जलकर राख हो गए। इनके घरों पर रखा गेहूं, चावल, पलंग, कपड़ा आदि गृहस्ती का सारा समान जलकर राख हो गया।