बेहद भाग्यशाली होते हैं सावन माह में जन्मे लोग

हिंदू धर्म में सावन के महीने को शिव जी का प्रिय महीना माना जाता है।

बेहद भाग्यशाली होते हैं सावन माह में जन्मे लोग

पौराणिक मान्यता है कि इस पूरे माह में शिव जी माता पार्वती के साथ पृथ्वी लोक पर विचरण करते हैं। यही वजह है कि इस माह में देश भर के सभी शिव मंदिर और शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है। धार्मिक दृष्टि से सावन माह बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस माह में कई व्रत और त्योहार पड़ते हैं। इस साल सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से हो रही है। वहीं 14 जुलाई से शुरू होकर ये माह 12 अगस्त तक चलेगा। धार्मिक दृष्टिकोण से ये माह पावन तो है ही साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन माह में जन्मे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं। कहा जाता है कि जिन लोगों का जन्म सावन माह में होता है उन पर हमेशा शिव जी की कृपा बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में जन्मे लोग भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोगों पर शिव जी कृपा बनी रहती है। हालांकि ऐसे लोग अक्सर अपने फैसले दिमाग की बजाए दिल से लेते हैं। ज्योतिष के अनुसार, सावन माह में जन्मे लोगों के मन में सबके लिए प्रेम होता है, जिसकी वजह से इन्हें चाहने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है। इस माह में जन्मे जातकों की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि इनकी प्रबंधन क्षमता बहुत अच्छी होती है। ज्योतिष की माने तो ये लोग जल्दी प्यार में नहीं पड़ते हैं, लेकिन अगर इन्हें कोई पसंद आ जाए तो ये पूरी ईमानदारी के साथ अपना रिश्ता निभाते हैं। कहा जाता है कि इन लोगों को मुख्य रूप से व्यापार और खेल के क्षेत्र में बेहतर सफलता मिलती है।