1 से 14 अप्रैल तक आयोजित होगा जिला व्यापार मेलाः उपायुक्त डॉ. यशपाल
Girish Saini Reports

रोहतक। उपायुक्त डॉ. यशपाल ने बताया कि रोहतक में 11 से 14 अप्रैल तक जिला व्यापार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेला के आयोजन में बेमौसम बारिश के दृष्टिगत बदलाव किया गया है। मेला का आयोजन स्थानीय जाट कॉलेज के मैदान में किया जाएगा। उपायुक्त डॉ. यशपाल ने बताया कि इस चार दिवसीय व्यापार मेला में विभिन्न उद्योगों, विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, विभिन्न वर्गों के लिए सेमिनार आयोजित होंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति की झलक बिखेरते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। मेला परिसर में परिवारों विशेषकर बच्चों के मनोरंजन के लिए अलग से स्थान निर्धारित किया जाएगा। निर्धारित स्थान पर मनोरंजन की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मेला स्थल पर फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा, जहां पर विभिन्न व्यंजनों की फूड स्टॉल स्थापित की जाएगी। इन स्टॉलों पर विभिन्न लजीज व्यंजन उपलब्ध होंगे। उपायुक्त डॉ. यशपाल ने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले जिला स्तरीय मेले में रोजाना व्यापार को प्रोत्साहित करने से संबंधित विषयों को लेकर सेमिनार व कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी। इन सेमिनार व कॉन्फ्रेंस में विभिन्न हितधारक जैसे बिजनेस डेवलपमेंट, सर्विस प्रोवाइडर्स, भारतीय लघु उद्योग विकास, बैंक, एमएसएमई, निफ़्टी, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, हकदर्शक वॉलमार्ट आदि की प्रतिभागिता रहेगी। उन्होंने कहा कि सेमिनार के सत्र सूचनात्मक व जागरूकता से संबंधित होंगे। इनमें हरियाणा इंटरप्राइजेज एंड एंप्लॉयमेंट पॉलिसी, इन्वेस्ट हरियाणा, सिंगल रूम क्लीयरेंस सिस्टम, सिंगल विंडो सिस्टम, ग्रीवेंस एंड रिड्रेसल, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, हरियाणा उद्यम रजिस्ट्रेशन आदि पर फोकस किया जाएगा।