सेना में मेजर बनी पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल की बेटी, खुद बेटी के कंधों पर लगाये अशोक चक्र
न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी की बेटी श्रेयसी निशंक सेना में मेजर बन गई हैं। मंगलवार को महिला दिवस के मौके पर बीजेपी सांसद ने इस जानकारी को ट्विटर के जरिए शेयर किया।
रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर लिखा कि, आज का दिन मेरे लिए अपार गौरव एवं गर्व से अभिभूत करने वाला है। बीजेपी सांसद ने बेटी के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है।
श्रेयसी के कंधों पर मेजर पद पर पदोन्नति स्वरूप अशोक चिह्न लगाए।
महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर लिखा कि, मित्रों! आज का दिन मेरे लिए अपार गौरव एवं गर्व से अभिभूत करने वाला दिवस है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होने के साथ ही बेटी श्रेयसी निशंक की भारतीय सेना में मेजर पद पर पदोन्नति हुई है। इस मौके पर डॉ. निशंक आर्मी कैंट नई दिल्ली पहुंचे और श्रेयसी के कंधों पर मेजर पद पर पदोन्नति स्वरूप अशोक चिह्न लगाया।
देवभूमि उत्तराखंड वीर-प्रसूता भूमि है: निशंक
रमेश पोखरियाल ने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड वीर-प्रसूता भूमि है। यहां औसतन प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर राष्ट्र को अपनी सेवाएं समर्पित करता है। मुझे अपार खुशी है कि मेरी बेटी ने देवभूमि की इस स्वर्णिम एवं गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया है। हमारी बेटियां जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज तथा राष्ट्र को आगे बढ़ा रही हैं।
श्रेयशी ने सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर ज्वाइंन किया था।
बीजेपी सांसद ने आगे लिखा कि, मैं देवभूमि उत्तराखंड सहित देश की सभी बेटियों से आह्वान करता हूं कि वे देश की सेना के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों का भी कैरियर के रूप में चुनाव करें तथा स्वयं अपने को, अपने समाज को और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करने का कार्य करें। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. निशंक की बेटी डॉ. श्रेयशी पोखरियाल ने सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर ज्वाइंन किया था।
श्रेयसी के पति भी सेना में मेजर हैं
श्रेयसी निशंक की शादी पिछले साल नवबंर में हुए थी। उनके पति देवल वाजपेयी भी सेना में मेजर हैं। श्रेयशी निशंक बतौर चिकित्सक सेना में सेवा दे रही हैं। उनके पति मेजर देवल वाजपेयी भी सेना की मेडिकल कोर में कार्यरत हैं। श्रेयशी ने देहरादून के स्कालर्स होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद जौलीग्रांट स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस से एमबीबीएस किया। फिर अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय मारीशस में भी पढ़ाई की। श्रेयशी का पहले से ही सेना में जाकर देश सेवा का सपना था। इसलिए उन्होंने सेना की आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) ज्वाइन की। वह सेना में कैप्टन के पद पर तैनात हुई अब वह मेजर बन गई हैं।