नागौर में बच्ची से दुष्कर्म मामला
नागौर में सात साल की बच्ची से दो नाबालिगों ने दुष्कर्म किया।

इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया है। वहीं दूसरे बच्चे की उम्र रिकॉर्ड में सात से कम होने के कारण उसे निरुद्ध नहीं किया जा सका है।एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पीड़ित बच्ची के पिता ने थाना मेड़ता रोड पर दो नामजद नाबालिगों के विरुद्ध एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि चार-पांच दिन पहले उसकी सात साल की उसकी बेटी को दो नाबालिग बहला-फुसलाकर कुंए के पास बने छपरे में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।नामजद नाबालिग को दस्तयाब करने के लिए सीओ मदन लाल जैफ और थानाधिकारी राजपाल सिंह की टीम गठित की गई। चार जुलाई को बच्ची को पेट दर्द हुआ। जिसके बाद परिवार उसे राजकीय अस्पताल मेड़ता लेकर पहुंचा। यहां बच्ची को पेट दर्द की दवा दी गई। अगले दिन भी बच्ची की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। जब मासूम को दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने पिता से अपने साथ हुई गलत हरकत के बारे में बताया। पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि करीब पांच-छह दिन पहले पड़ोस में ही रहने वाले दो नाबालिग आरोपी उसकी बेटी क बहला फुसला कर एक कुंए पर ले गए। वहीं एक छपरे पर ले जाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। बच्ची चिल्लाने लगी तो लड़कों ने उसको धमकाया कि अगर कुछ बताया तो तेरे मम्मी पापा को चाकू से मार देंगे। धमकी से सहमी बच्ची किसी को अपना दर्द बयां न कर सकी और पांच दिन तक दर्द सहती रही।