बूम बूम डांस कॉन्टेस्ट फाइनलः सब जूनियर में नव्या, जूनियर में इशिका व सीनियर में तनिष्का रही विजेता।

Girish Saini Reports

बूम बूम डांस कॉन्टेस्ट फाइनलः सब जूनियर में नव्या, जूनियर में इशिका व सीनियर में तनिष्का रही विजेता।

रोहतक। सिटी केबल द्वारा एमडीयू के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित बूम बूम डांस स्पर्धा का फाइनल राउंड संपन्न हुआ। डांस स्पर्धा के सब- जूनियर ग्रुप में नव्या, जूनियर ग्रुप में इशिता व सीनियर ग्रुप में तनिष्का वैद्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सब जूनियर की समायरा और आराध्या अरोड़ा रही। जूनियर ग्रुप में किशिका व सीनियर ग्रुप में शैली द्वितीय स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर सब जूनियर में नित्या अरोड़ा, जूनियर में अंतिम व सीनियर ग्रुप में साक्षी रोहिल्ला रही। इस स्पर्धा में 53 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैश्य शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष नवीन जैन व प्रदीप धीमान ने दीप प्रज्वलित कर किया। पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर की धर्मपत्नी वीना ग्रोवर, नीलम सहगल व संजलि आहूजा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि वीना ग्रोवर ने कहा कि ऐसी स्पर्धा बच्चों की प्रतिभा में निखार लाती है। विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़े नृत्य करने पर सुझाव भी दिया। मंच संचालन पल्लवी व रिंकी बत्रा ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका चैरी व पृथ्वी ने निभाई। इस मौके पर पवन आहुजा, राजेंद्र बंसल, महेंद्र अग्रवाल, नरेश जैन, लोकेश जैन, राजीव भार्गव सहित अन्य मौजूद रहे।