जयपुर से लापता बहने लखनऊ में दिखी, पर नहीं मिला कोई सुराग
संवाददाता अमित मिश्रा
लखनऊ। राजस्थान के जयपुर से तीन फरवरी को दो बहनें संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी।
अगले दिन दोनों की लोकेशन चारबाग व निशातगंज में मिली है। लोकेशन के आधार पर जयपुर पुलिस दोनों किशोरियों के पिता व दादा के साथ लखनऊ पहुंची।
जयपुर पुलिस के साथ महानगर पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम ने तलाशा लेकिन 16 दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। जयपुर के महेशनगर बागवान विहार करतारपुर निवासी अवधेश कुमार पुरोहित पेशे से हाइकोर्ट में अधिवक्ता है। अवधेश के मुताबिक उनकी बेटी भावना कक्षा 12 और छोटी बेटी रामा कंवर 11 वी की छात्रा है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती है।
तीन फरवरी को स्कूल गई थी शाम तक घर नहीं आई । केस दर्ज कर पुलिस को दोनों की लोकेशन चार फरवरी को चारबाग रेलवे स्टेशन और फिर निशातगंज में मिली। जयपुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस से संपर्क किया।
लखनऊ की महानगर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो निशातगंज में एक सीसीटीवी कैमरे में दोनों की फुटेज दिखी दोनों बैग ले जाती दिखी। जयपुर पुलिस और अवधेश पुरोहित गत नौ फरवरी को लखनऊ पहुंचे।
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक जयपुर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम व महानगर पुलिस को लगाया गया है। ठोस सुराग नहीं मिला है।
दो छोटी बच्चियां इतने समय से गुमशुदा होने के बाद भी अब तक दो प्रदेश की पुलिस उन्हें नहीं ढूंढ पाई । कमी किसकी है? लेकिन इसके चलते महिला दिवस पर एक माँ का क्या हाल होगा इस पर शासन को तुरंत संज्ञान लेकर इस विषय पर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।