ज्योति हुई टैगोर नेशनल अवार्ड फॉर विजुअल आर्ट्स से सम्मानित।
Girish Saini reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग की पूर्व छात्रा ज्योति बेरवाल को प्रतिष्ठित टैगोर नेशनल अवार्ड फॉर विजुअल आर्ट्स-2022 से नवाजा गया है। ज्योति को भोपाल में आयोजित टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव- विश्व रंग में दृश्य कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित टैगोर नेशनल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। इस पुरस्कार के तहत ज्योति को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न तथा 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की गई। ज्योति ने इस सम्मान के लिए आयोजकों का आभार जताया। उन्होंने अपने गुरुजनों एवं परिजनों का भी आभार जताया, जिनकी प्रेरणा से वे दृश्य कला के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं।