निर्वाणषटकम की सफ़लता के बाद दीप्ति शर्मा का शिवरात्रि पर विशेष भजन की आज लॉन्चिंग
संवाददाता अनंत भूषण त्रिपाठी
इस बार महाशिवरात्रि पर बन रहा है अदभुत संयोग
महाशिवरात्रि भगवान शिव और देवी शक्ति के मिलन का पर्व है। भारतीय पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह में आने वाली मासिक शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि 1 मार्च, मंगलवार को है।
भगवान भोले के भक्त शिवरात्रि को एक महापर्व के रूप में मनाते है भक्तों की अभिव्यक्ति को व्यक्त करने हेतु भजन और मंत्र का सुमिरन करना सभी में एक नव ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है।
इसी क्रम में शिवरात्रि पर दीप्ति शर्मा की एक भक्तिमय संगीतमय भेंट
"आज की रात में आई" की आज होगी लॉन्चिग
इस संदर्भ में दीप्ति शर्मा ने बताया कि यह गाना मेरा स्वरचित है इसमें बाबा महाकाल के मंत्रों को मिलाकर इस गाने का निर्माण किया गया है।
इस वीडियो प्रस्तुति में दीप्ति शर्मा के साथ साथी कलाकार मोनिका बाड़ू, नीलम रावत एवं दो बाल कलाकार गौरांशी शर्मा और वेदांश ने भी सहभागिता की है।
यह गाना मेरे यू ट्यूब चैनल Deepti sharma official के साथ सभी सोशल साइट्स पर Worldwide रिलीज होगा।