नशे के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का जागरूकता अभियान।
Girish Saini Reports

रोहतक। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख आईपीएस श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में नशा मुक्त हरियाणा व भारत की सोच को साकार करने के लिए जागरूकता अभियान जारी है। इसी कड़ी में सहायक पुलिस अधीक्षक हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो आईपीएस मयंक मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो जितेंद्र राणा ने सात गांवों (मोखरा छाजान, मोखरा खेड़ी, मोखरा रोझ, मोखरा खास, मदीना प्रथम, मदीना द्वितीय व मदीना कोरसान) में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान इन सभी गांवों के सरपंच, ब्लॉक समिति के सदस्य, सभी वार्ड मेंबर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान सतेंद्र, कोच नवीन, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उपस्थित सभी ग्रामीणों को बताया गया कि हरियाणा में कई प्रकार के नशे का प्रसार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है । इसमें से कुछ लोग कुछ दवाइयों को बीमारी की रोकथाम के साथ-साथ नशे के रूप में दुरुपयोग करने लगे हैं। सभी को नशा न करने तथा अवैध नशा बेचने वालों की सूचना हरियाणा स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के टोल फ्री नं. 9050891508 पर देने की शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों ने भी नशे को जड़ से खत्म करने व आस पड़ोस में जागरूकता फैलाने का आश्वासन दिया।