गांव पायल में पांच दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु।
Girish Saini Reports

हिसार। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशालय द्वारा गांव पायल में पांच दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. मनोज रोज ने बताया कि पशुपालक बहनें पशुपालन के साथ साथ अन्य कामों में व्यस्त होने के कारण विश्वविद्यालय या अन्य प्रशिक्षण केंद्रों में जाकर तकनीकी ज्ञान नहीं ले पाती। इसलिए नाबार्ड बैंक की सहायता से लुवास के विशेषज्ञ खुद उनकी जगह पर जाकर पशुपालन संबंधी तकनीकी ज्ञान उपलब्ध करा रहे है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की पशुधन उत्पादकता और आय बढ़ाने के लिए महिलाओं के ज्ञान और कौशल में बढ़ोतरी परियोजना के अंतर्गत करवाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 महिला पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत नाबार्ड बैंक के क्लस्टर हैड स्वरदीप सिंह ने बाजरे का केक काटकर की। लुवास की तरफ से पहले दिन डॉ. संदीप पनिहार सहायक प्राध्यापक पशु मादा प्रसूति एवं प्रजनन विज्ञान विभाग व डॉ. सुनील शर्मा सहायक प्राध्यापक लाइवस्टोक फार्म कांप्लेक्स विभाग ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम के दौरान लुवास के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा पशुपालन संबंधित नई-नई तकनीकों के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया जाएगा।