Sidhu Moosewala: मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी देने वाला कौन है नीरज बवाना, जिसे कहते हैं दिल्ली का दाऊद

गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है।

Sidhu Moosewala: मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी देने वाला कौन है नीरज बवाना, जिसे कहते हैं दिल्ली का दाऊद

मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ली, जिसके बाद बंबीहा ग्रुप की तरफ से कहा गया कि दो दिन में मूसेवाला की मौत का बदला लिया जाएगा। अब एक और गैंगस्टर ग्रुप ने मूसेवाला का बदला लेने की धमकी दी है। धमकी में कहा गया है कि मूसेवाला की हत्या का बदला जल्द ही लिया जाएगा। दिल्ली स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि नीरज बवाना गिरोह ने धमकी दी है। नीरज बवाना गिरोह दिल्ली-एनसीआर में काम करता है। अपनी धमकी में बवाना गैंग ने कहा कि जल्द ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया जाएगा। धमकी फेसबुक के जरिए दी गई है। जिस फेसबुक आईडीसे धमकी दी गई है उस पर डीपी नीरज बवाना की लगी हुई है। पुलिस के अनुसार बवाना गैंग के साथ कौशल गुरुग्राम, तिल्लू तेजपुरिया और दविंदर बंबीहा गैंग जुड़ा हुआ है। , हत्या के प्रयास, फिरौती समेत कई मामलों का आरोपी नीरज बवाना कई साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी इसी जेल में बंद है। बिश्नोई और बवाना एक-दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं। दिल्ली का रहने वाला नीरज बवाना का नाम बड़े बदमाशों में शामिल है। उसके गैंग में कई शूटर हैं।