उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले में एक हाथी के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

anant tripathi report

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले में एक हाथी के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

गोरखपुर के ज़िलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "मोहम्मदपुर माफी गांव में जंगली हाथी के कुचलने से 2 महिलाओं और 1 बच्चे की मृत्यु हो गई. प्रबंधन ने हाथी को शांत कर दिया है और जल्द ही हाथी को शिफ्ट कर दिया जाएगा." मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. हालांकि समाजवादी पार्टी का दावा है कि ज़िलाधिकारी जिस हाथी को जंगली बता रहे हैं, वो राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक का है. समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से जारी बयान में कहा गया है, "मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में भाजपा विधायक के हाथी ने कई लोगों को रौंदा, 3 की मौत, अत्यंत दुःखद! मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई. मृतक के परिजनों को मिले 50-50 लाख रुपए का मुआवज़ा."