Kia EV6: किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, फुल चार्ज में चलती है 500 किमी, जानें कीमत और फीचर्स

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia India (किआ इंडिया) ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ऑल-न्यू EV6 लॉन्च कर दी है।

Kia EV6: किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, फुल चार्ज में चलती है 500 किमी, जानें कीमत और फीचर्स

नई Kia EV6 की कीमतों का गुरुवार को आधिकारिक तौर पर एलान हो गया। यह शहरों में रोजाना की आवाजागी के विकल्प के तौर पर पेश की गई है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार से हाईवे पर भी आसानी से सफर किया जा सकता है। Kia EV6 को आधिकारिक तौर पर भारतीय कार बाजार में 59.95 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक कार दो वैरिएंट्स में लॉन्च की गई है, जिसमें GT RWD और AWD वर्जन शामिल हैं। टॉप-स्पेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 64.96 लाख रुपये है। यह किआ की देश में पहली और फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय बाजार में इस मॉडल को सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट अप) रूट के जरिए बेचा जाएगा और फिर बाद में कंपनी के स्थानीय प्लांट में असेंबल किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग से पहले, ANCAP ने अपने हालिया क्रैश टेस्ट में EV6 को 5-स्टार रेटिंग किआ शुरुआत में भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की सिर्फ 100 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी। किआ ने गुरुवार को ईवी को लॉन्च करते हुए कहा कि EV6 की इन सभी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। किआ के मुताबिक उसे इस इलेक्ट्रिक कार के लिए 355 बुकिंग हासिल हुई है। EV6 की पहली यूनिट की डिलीवरी इसी साल सितंबर से शुरू होगी। Kia EV6 दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इनमें ज्यादा किफायती वैरिएंट रियर-व्हील ड्राइव है और हाई-स्पेक वैरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव है। दोनों का परफॉर्मेंस भी अलग है लेकिन दोनों वैरिएंट में एक जैसी 77.4 kWh बैटरी पैक मिलती है। Kia EV6 में 500 किलोमीटर से ज्यादा की WLTP- प्रमाणित रेंज (यूरोपीय मानक) है। लेकिन कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। किआ अपने 15 डीलरशिप पर 150 kW DC फास्ट चार्जर लगाएगी। इन चार्जर के जरिए EV6 को लगभग 40 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। किआ EV6 में एक क्रॉसओवर डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है। कंपनी ने इसमें औसत SUV जैसी डिजाइन लैंग्वेज और बॉडी टाइप के बजाय तुलनात्मक रूप से एक कॉम्पैक्ट अनुपात में एक स्टाइलिश प्रोफाइल पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है। EV6 में एक डिजिटल टाइगर नोज ग्रिल, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी हेड लाइट और टेल लाइट यूनिट और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि भारत के मॉडल में विदेशों में बेचे जाने वाले मॉडल की तुलना में 170 मिमी से ज्यादा का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इससे यह ईवी भारतीय सड़कों पर बेहतर ढंग से चल सकती है। Kia EV6 के केबिन को शानदार और फ्यूचरिस्टिक बनाने पर जोर दिया गया है। केबिन के ज्यादातर हिस्सों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टिकाऊ स्रोतों से सामग्री उपयोग की गई है। केबिन काफी हवादार है और सभी यात्रियों के लिए बहुत ज्यादा मिलती है। साथ ही कार में स्टोरेज स्पेस भी अच्छा-खासा है। केबिन का फ्लोटिंग सेंटर कंसोल आपका ध्यान तुरंत ही अपनी ओर खींच लेगा। लेकिन इसके नीचे का ओपन स्टोरेज सेक्शन को काफी चतुराई से डिजाइन किया गया है। किआ की यह इलेक्ट्रिक कार फीचर्स से भरपूर है। इस लिहाज से Kia EV6 कई लग्जरी ब्रांडों के कई मॉडलों को भी टक्कर दे सकती है। Kia EV6 में मेन इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर डिस्प्ले के लिए फ्लोइंग कर्व्ड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है है। आगे की दो सीटों में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइन फंक्शन है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ, कई चार्जिंग ऑप्शंस, एम्बिएंट लाइटिंग, घर के उपकरणों को चार्ज करने के लिए पिछली सीट के नीचे एक पावर आउटलेट, और बहुत कुछ मिलता है।