सरदारशहर उप चुनाव, अब तक 37% वोटिंग:फर्जी मतदान को उलझे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता; त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
Sangeeta Tanwani report

चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए शांतिपूर्ण वोटिंग जारी है। उप चुनाव यूं तो केवल एक सीट पर है और इसके हारने-जीतने से प्रदेश की राजनीति में कहीं कोई बहुत बड़ा फर्क भी नहीं पड़ने वाला, लेकिन यहां चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष में बदलने से रोमांचक जरूर हो गया है। चुनावी मैदान में भाजपा, कांग्रेस और रालोपा के प्रत्याशियों समेत कुल 10 प्रत्याशी हैं। इस बीच सरदारशहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल नंबर 11 में बने बूथ नंबर 115 पर दोपहर को फर्जी मतदान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। सूचना मिलने पर एसपी दिगंत आनंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात कर मामला शांत करवाया। बीजेपी, कांग्रेस और RLP के प्रत्याशी ने किया मतदान भाजपा प्रत्याशी अशोक पिंचा ने सवाई बड़ा बास में बूथ नंबर 128 और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने मधु भवन के पास बूथ नंबर 147 पर वोटिंग की। वहीं आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड ने करणसर गांव में बूथ नंबर 114 पर वोटिंग की। कांग्रेस-भाजपा के सभी बड़े नेता सरदार शहर में अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी। उधर, रालोपा के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने भी अपने उम्मीदवार के पीछे पूरी ताकत झोंक रखी थी।चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बढ़ते भ्रष्टाचार व अपराधों पर घेरते हुए वोट मांगे। वहीं, कांग्रेस पूर्व विधायक भंवर लाल शर्मा द्वारा क्षेत्र में करवाए गए कार्यों और सहानुभूति को आगे रखकर वोट मांगे। आरएलपी ने भाजपा व कांग्रेस दोनों से इस क्षेत्र को मुक्त कराने के नाम पर जन समर्थन जुटाने की कोशिश की। आज वोटिंग के बाद 8 दिसंबर को जब नतीजे आएंगे तो पता चलेगा कि जनता ने किसे समर्थन दिया।