हिंदू कॉलेज में विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब का समन्वयक हर्षिता छिकारा ने की। बतौर मुख्य वक्ता पीएसडब्ल्यू सामान्य अस्पताल मेनका ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि शारीरिक स्वास्थ्य। आज की युवा पीढ़ी अधिक महत्वाकांक्षी होने की वजह से जल्द ही मानसिक विकारों की चपेट में आ जाती है। उन्होंने एंजायटी डिसऑर्डर, मूड डिसऑर्डर, डिप्रेशन आदि मानसिक विकारों के बारे में बताते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने समाज में अन्य लोगों को बा इस बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी वॉलिंटियर्स को समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर डॉ. सुमित कुमारी दहिया, किरण, सुनीता सहित अन्य मौजूद रहे।