पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने छठे हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भाग लिया

Girish Saini Reports

पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने छठे हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भाग लिया

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 40 विद्यार्थियों का दल विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार की अगुवाई में करनाल में आयोजित छठे हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुआ। करनाल में पं. चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित इस फिल्मोत्सव में एमडीयू की टीम जेएमसी ने भाग लिया, तथा फिल्मोत्सव में प्रदर्शित फिल्मों को देखा। विद्यार्थियों ने महोत्सव में सुप्रसिद्ध फिल्म आलोचक अजय ब्रह्मात्मज, थियेटर निर्देशक अरविन्द गौड़, सहित फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों व अभिनेताओं से भेंट की तथा डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी देखीं। इस महोत्सव के निर्देशक धर्मेन्द्र डांगी ने टीम जेएमसी, एमडीयू का स्वागत करते हुए कहा कि एमडीयू से इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शोधार्थियों ने पहुंच कर इस फिल्म महोत्सव की गरिमा को बढ़ाया है। जिसके लिए उन्होंने एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताया। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि मीडिया अध्ययन के विद्यार्थियों के लिए फि़ल्म अध्ययन एक अहम एवं उपयोगी आयाम है। विभाग के विद्यार्थियों को फिल्म मीडिया एक्सपोजर देने के लिए इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने फिल्मोत्सव में फिल्मों के समाज पर प्रभाव बारे अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस फिल्मोत्सव आयोजन समिति के साथ मिलकर एमडीयू का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग भी फिल्म और अभिनय पर कार्यशाला आयोजित करेगा। साथ ही, रचनात्मक लेखन और प्रोडक्शन पर विशेष फोकस किया जायेगा। विभाग के शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों ने फिल्मोत्सव में शामिल फिल्म निदेशकों तथा अभिनेताओं/ अभिनेत्रियों तथा फिल्म समीक्षकों से संवाद भी किया। इस मीडिया टूर में शोधार्थी कंवलजीत, अजय कुमार, प्रिया, महिमा, कुलदीप समेत विद्यार्थी गण शामिल हुए।