बायोकेमिस्ट्री विभाग में विस्तार व्याख्यान आयोजित
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग में सोमवार को विशेष विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की प्रो. कस्तूरी मुखोपाध्याय ने बतौर मुख्य वक्ता यह व्याख्यान दिया। प्रो. कस्तूरी मुखोपाध्याय ने- एरोसोल में रोगाणुरोधी प्रतिरोध और स्टैफिलोकोकस बैक्टीरिया विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। शोध निदेशक प्रो. अनिल कुमार छिल्लर इस विस्तार व्याख्यान के कंवीनर रहे। प्रो. छिल्लर ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ. रीतू पसरीजा ने व्याख्यान की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। उन्होंने व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। इस मौके पर प्राध्यापक डा. विजय कुमार, डा. संदीप समेत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।