रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये और बढ़ाना पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता पर एक और करारी चोट: दीपेंद्र हुड्डा
गिरीश सैनी Report

रोहतक। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेकाबू रफ्तार से बढ़ रही महंगाई पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पहले से हीमहंगाई से त्रस्त जनता पर सरकार ने एक और करारी चोट की है। दही, आटा, पनीर, लस्सी, शहद पर 5 प्रतिशत जीएसटी के बाद अबघरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एकमुश्त 50 रुपये की वृद्धि से अब न सिर्फ थाली का खाना और महंगा हो गया बल्कि खाना पकानाभी महंगा हो गया है। उन्होंने सरकार से रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लेने की मांग की। सांसद बुधवार को ल कलानौर नगर पालिका में नव-चयनित चेयरपर्सन प्रवीण कुमारी के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि कलानौर नगर पालिका से जुड़ेइलाकों में विकास के जो कार्य ठप पड़े थे, उनपर तेज़ी से काम शुरू होगा। सांसद ने कहा कि जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार दर, विकास में नंबर एक पर था, उस हरियाणा को प्रदेश की गठबंधनसरकार ने अपराध, बेरोजगारी, महंगाई में नंबर एक बना दिया है। हुड्डा ने कहा कि बढ़ती बेरोज़गारी और बेकाबू होते आर्थिक हालातचिंता का विषय हैं। इस मौके पर विधायक भारत भूषण बतरा, विधायक शकुंतला खटक, कलानौर नगर पालिका के सभी पार्षदों सहित कार्यकर्त्ता वगणमान्य लोग मौजूद रहे।