कश्मीर के गुलमर्ग का 130 साल पुराना ख़ूबसूरत चर्च
palak sharma report
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग की खूबसूरती को चार चांद लगाता यह चर्च. क्रिसमस के मौक़े पर इसे ख़ासतौर पर सजाया गया है. गुलमर्ग घूमने आए पर्यटक इस चर्च को देखने भी पहुंच रहे हैं. चर्च को कुछ यूं सजाया गया है जैसे पूरा चर्च रोशनियों में नहा रहा हो. इस नज़ारे का पर्यटकों ने खूब लुत्फ़ उठाया. कई लोग चर्च के अंदर गए और प्रार्थना में हिस्सा लिया. गुलमर्ग में चर्च को देखना इन पर्यटकों के लिए भी यादगार अनुभव बन गया.