ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल सर्कल कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का खिताब एमडीयू के नाम।

Girish Saini Reports

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल सर्कल कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का खिताब एमडीयू के नाम।

रोहतक। एमडीयू ने 19वीं बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल सर्कल कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया है। डॉ. मंगल सेन मल्टीपर्पज जिम्नेजियम हॉल में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल सर्कल कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मंगलवार को एमडीयू की टीम ने गुरु काशी यूनिवर्सिटी, तलवंडी साबो को 41-31 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। एमडीयू कबड्डी टीम के कप्तान अंशु मलिक को प्रतियोगिता का बेस्ट रेडर तथा गुरु काशी यूनिवर्सिटी के रिंकू को बेस्ट डिफेंडर चुना गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि इस प्रतियोगिता के समापन सत्र में शिरकत की और विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीतियों के चलते पूरे प्रदेश में खेल का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं एवं खेल मैदान खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाने की दिशा में विवि प्रशासन योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इंटरनेशनल शूटिंग रेंज, हॉकी का एस्ट्रोटफ खेल मैदान, वेलोड्रम समेत अन्य खेल सुविधाओं में इजाफा कर एमडीयू के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जाएगा। अर्जुन अवार्डी एवं अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राममेहर घनघस तथा समाजसेवी रविंद्र सक्सेना ने समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की और एमडीयू की खेल सुविधाओं की सराहना करते हुए खिलाडिय़ों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने समापन कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया तथा प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के आब्जर्वर डॉ. सुनील ने प्रतियोगिता के बारे में अपना फीडबैक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कबड्डी प्रशिक्षक विकास दलाल, नवीन दलाल व राम को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए अतिथियों ने सम्मानित किया। हरियाणवी लोक गायक रामकेश जीवनपुरिया ने कार्यक्रम में मनमोहक हरियाणवी गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर मंजुल पालीवाल, प्रो. आरपी गर्ग, महेंद्र पुनियानी, पीआरओ पंकज नैन, एमडीयू के खेल प्रशिक्षक, प्रतियोगिता में आई टीमों के इंचार्ज, मैनेजर व प्रशिक्षक, मैच रेफरी, प्रतिभागी खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे।