स्टोरी टेलिंग में भूमिका प्रथम, त्रिशका द्वितीय।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के मार्गदर्शन में स्पीकाथॉन क्लब द्वारा देशभक्ति व मातृभूमि के लिए बलिदान विषय पर इंग्लिश स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न कोर्सों के लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचएसबी के निदेशक प्रो. महेश चंद गर्ग रहे। निर्णायक की भूमिका कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. सुनील कुमार व सीएमटी विभाग की डॉ. पल्लवी ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह मलिक ने की। मुख्य अतिथि प्रो. महेश चंद गर्ग ने संचार कौशल के महत्व को दर्शाते हुए प्रतिभागियों के साथ कुछ व्यक्तिगत उदाहरण साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे पाठ्यक्रम में नहीं पढ़ाए जाने वाले कौशल किसी पेशेवर के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रतिभागियों ने मेजर मोहित शर्मा, कैप्टन विक्रम बत्रा, अमर बाबा हरभजन सिंह जैसे व्यक्तित्वों की देशभक्ति और बलिदान की कहानियां सुनाईं। विद्यार्थियों ने 1936 में बर्लिन में ओलंपिक फाइनल में जीत के बाद ध्यानचंद द्वारा दिखाई गई देशभक्ति और महाराजा उदय सिंह के लिए पन्ना धाय द्वारा प्रदर्शित बलिदान को रेखांकित किया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि भूमिका ने पहला, त्रिशका कुमारी ने दूसरा व ललित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समन्वय बरखा ने किया।