हिडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी ग्रुप पर लगाए आरोप की जांच की मांग को लेकर विधायक बीबी बत्तरा के नेतृत्व में कांग्रेस का रोहतक में प्रदर्शन।

Girish Saini Reports

हिडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी ग्रुप पर लगाए आरोप की जांच की मांग को लेकर विधायक बीबी बत्तरा के नेतृत्व में कांग्रेस का रोहतक में प्रदर्शन।

रोहतक। अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को रोहतक में कांग्रेस भवन से एलआईसी ऑफिस तक पैदल मार्च करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे स्थानीय कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि केंद्र सरकार अपने चहेतों अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नियमों में छेड़छाड़ कर रही है। एसबीआई बैंक जैसे पीएसयू में करोड़ों भारतीयों की मेहनत की कमाई को अडानी जैसे ग्रुपों को बैंक लोन दिया जा रहा है। एलआईसी कार्यालय के बाहर सरकार पर गरजते हुए बत्तरा ने कहा कि तथाकथित अमृत काल में चंद लोग आम जनता की मेहनत की कमाई पर डाका डालने का काम कर रहे हैं। अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी हिडन वर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी की अगुवाई वाले समूह पर खुले तौर पर शेयर में गड़बड़ी और लेखा-जोखा में धोखा घड़ी के जो आरोप लगाए हैं, वह बहुत गंभीर आरोप है। विधायक ने कहा कि आरोप के हिसाब से अडानी ग्रुप ने शेयर में 85 प्रतिशत ओवर वैल्यू दिखाने का दावा किया है। अडानी ग्रुप की कंपनी ने भारतीय बैंकों से अरबों रुपये का कर्ज लिया हुआ है। इसके अतिरिक्त भारत देश की जनता का अडानी ग्रुप की कंपनी में करोड़ों अरबों रुपए का निवेश है। उन्होंने कहा कि इन आरोपों में सच्चाई है तो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आने वाले समय में बहुत बड़े खतरे का संकेत है। उन्होंने कहा कि जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा अडानी की कंपनियां ले डूबी। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए और इसके साथ ही इस पर लोकसभा में चर्चा भी होनी चाहिए। इस दौरान पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों की सरकार है। चंद उद्योगपतियों को अरबपति बनाए रखने के लिए सभी नियमों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा, चक्रवर्ती शर्मा, पार्षद कदम सिंह अहलावत, रघुवीर सैनी, रोशन उप्पल, हेमंत बख्शी, राकेश गर्ग, कुलदीप केडी, तिलकराज मग्गू, गुलशन जुनेजा, अमरनाथ अरोड़ा, देवेंद्र भारत, गुलशन बत्तरा, गीता भारती, मृदुला शर्मा, अनीता भाटिया, नीतू शर्मा, सुरेश राणा, वीरेंद्र सचदेवा, विकास परमार, राजेश गुलाटी, ममता रानी, भावना हुड्डा, मीनाक्षी कटारिया, हिमानी नरवाल, राजीव अत्री, सुंदर सैन, सतीश बंधु आदि मौजूद रहे।