जीजेयू में ऊर्जा संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित।

Girish Saini Reports

जीजेयू में ऊर्जा संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के सिविल इंजीनियरिंग विभाग तथा एचआरईडीए के ईसीबीसी एवं ईएनएस सैल के संयुक्त तत्वाधान में चौधरी रणबीर सिंह सभागार के हॉल-2 में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ऊर्जा संरक्षण निर्माण कोड विषय पर हुई इस कार्यशाला के लिए अपने संदेश में कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण वर्तमान समय का एक अत्यंत ज्वलंत मुद्दा है। इस प्रकार की कार्यशालाएं समय की मांग हैं। इस कार्यशाला का उद्घाटन कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने किया। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के प्रमाणित मास्टर प्रशिक्षक अबु तलाह कार्यशाला के मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. आशा गुप्ता ने की। इस मौके पर रिन्यूएबल एनर्जी एवं एचआरईडीए विभाग, हिसार के परियोजना अधिकारी सुभाष तंवर, कार्यक्रम समन्वयक नवदीप मोर उपस्थित रहे। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों में कौशल विकास के लिए तथा नवीनतम जानकारी से अवगत कराने के लिए इस प्रकार की कार्यशालाओं का अत्यंत महत्व होता है। वर्तमान समय में सिविल इंजीनियरिंग में अपार संभावनाएं हैं। यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी। मुख्य वक्ता अबु तलाह ने इमारतों के ऊर्जा कुशल डिजाइन व निर्माण के लिए न्यूनतम आवश्यकताओं के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं को दूर किया। विभागाध्यक्ष प्रो. आशा गुप्ता ने कार्यशाला के उद्देश्य तथा सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए इस कार्यशाला के महत्व के बारे में प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में सिविल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों व उद्योग क्षेत्र के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।