हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल द्वारा क्रोगजेंट प्रा. लि. के सहयोग से डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता - डिजीकृति का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने इलस्ट्रेटर, फोटोशॉप तथा कोरल ड्रा जैसे सॉफ्टवेयर की मदद से बनाए गए अपने डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता में भेजे।
कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने आयोजकों व प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई दी। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने भी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को उनकी रचनात्मकता व नवीन विचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को डिजिटल पोस्टर बनाने के कौशल को विकसित करना चाहिए। यह करियर में मददगार साबित होगा।
बीटेक ईई प्रथम वर्ष के जय यादव ने प्रथम, बीटेक प्रिटिंग तृतीय वर्ष के अंकित कुमार ने द्वितीय तथा अमन जांगड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह तथा क्रोगजेंट प्रा. लि. के प्रणव गोयल व यश गर्ग ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। टीम कोऑर्डिनेटर नेहा खन्ना ने स्वयंसेवकों यशी, ध्रुव व वंश मणि की टीम के साथ कार्यक्रम का समन्वय किया।