एमकेजेके में बजट पर व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी।

एमकेजेके में बजट पर व्याख्यान आयोजित

महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में वाणिज्य और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक एक्सटेंशन लैक्चर का आयोजन किया गया। इसका विषय बजट हाईलाइट्स 2023 रहा। इस लेक्चर का आयोजन सीए संजय थरेज़ा, एडवोकेट अमनदीप सिंह और दीपिका गोयल द्वारा किया गया। वक्ताओं ने बजट 2023 मे हुए बदलावों के विषय में छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नयी टैक्स दरे और पुरानी दरों मे क्या अंतर है और कोनसी दर किस वर्ग के लिए सही है। इसके अलावा टैक्स मे मिलने वाली छूट की जानकारी भी छात्राओं को दी गई। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने बताया कि इस तरह के आयोजन छात्राओं को प्रेरित करते हैं। इस व्याख्यान के दौरान वाणिज्य विभाग से मोना, रेखा, ज्योति, सुप्रभा, सरिता, रीना, रचना, पिंकी और अर्थशास्त्र विभाग से सीमा मौजूद रही।