पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप पर विस्तार व्याख्यान आयोजित।

Girish Saini Reports

पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप पर विस्तार व्याख्यान आयोजित।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में शनिवार को पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बतौर मुख्यातिथि इस विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम में शिरकत की। प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने अपने प्रभावी संबोधन में अपराध से बचाव के तौर-तरीकों तथा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इससे पूर्व गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए व्याख्यान की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। प्रो. दलीप सिंह ने मुख्यातिथि कुलसचिव प्रो. गुलशन तनेजा तथा मुख्य वक्ता डा. पवन भारद्वाज, ज्वाइंट असिस्टेंट डायरेक्टर, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, महिपालपुर, दिल्ली का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य वक्ता डा. पवन भारद्वाज ने विभाग के शोधार्थियों और विद्यार्थियों को पुलिस विभाग और उस से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। डा. पवन भारद्वाज ने पुलिस की पब्लिक परसेप्शन, क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम, डिजिटल पुलिस पोर्टल, सेंट्रल सिटीजन सर्विसेज और अन्य कई विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर संवाद किया। प्रो. सुमित गिल ने धन्यवाद भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. एकता नरवाल ने किया। इस मौके पर गणित विभाग के प्राध्यापक डा. सविता राठी, डा. जगबीर सिंह, डा. अंजु पंवार, डा. मीनाक्षी हुडडा, डा. पूनम रेढू, डा. सोनिका और डा. नेहा सहित विभाग के शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।