युवा संसद प्रतियोगिता में तान्या रही प्रथम।

Girish Saini Reports

युवा संसद प्रतियोगिता में तान्या रही प्रथम।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विधि विभाग में शनिवार को युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधि विभाग के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र ढुल ने बतौर मुख्यातिथि किया। डा. जितेन्द्र ढुल ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। प्राध्यापिका डा. प्रदीप लाकड़ा ने इस प्रतियोगिता की कंवीनर रही। जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान तथा सेवानिवृत सूबेदार मेजर जय शंकर शर्मा कार्यक्रम के आयोजक रहे। विधि विभाग के प्राध्यापक डा. अनुसूया यादव, डा. सत्यपाल व डा. सुरेन्द्र दहिया ने निर्णायक मंडल के दायित्त्व का निर्वहन किया। इस प्रतियोगिता की कंवीनर डा. प्रदीप लाकड़ा ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में तान्या ने प्रथम, प्रवीन कुमार ने दूसरा व साहिल शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सात विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विभागाध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह ढुल व अन्य आयोजकों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विधि विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।