भक्त ने पीएम मोदी की माँ के वजन के बराबर सोना किया दान
न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट
काशी विश्वनाथ मंदिरः भक्त ने पीएम मोदी की मां के वजन के बराबर सोना किया दान, चमका बाबा का दरबार
काशी विश्वनाथ मंदिरः पीएम मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर दक्षिण भारत के एक शिव भक्त ने विश्वनाथ मंदिर के लिए भारी मात्रा में सोना दान किया है।
दान किया हुआ सोना पीएम मोदी की मां के वजन के बराबर है।
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी से अटूट नाता है. उन्हें जब मौका मिलता है वे वाराणसी जरूर जाते हैं. दुनिया की सबसे पुरानी नगरी काशी को पीएम मोदी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स से चमका भी दिया है. कुछ दिन पहले ही पीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है. जिसके बाद मंदिर की रौनक देखते बनती है. अब काशी विश्वनाथ के एक भक्त ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. आइये आपको बताते हैं इस भक्त की भक्ती के बारे में.
दक्षिण भारत के एक भक्त ने पीएम मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर काशी विश्वनाथ के लिए सोना दान किया है. इतना सोना.. जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. भक्त ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के वजन के बराबर सोना काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए दान किया है.
37 किलो सोने से सजाई गईं दीवारें
दान में मिले सोने से बाबा के दरबार को चमका भी दिया गया है. लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक इस सोने से विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह की सभी दीवारों को सुनहरा कर दिया गया है. गर्भगृह के अंदर की दीवारों को 37 किलो सोने से सजाया गया है. नीचे के बचे हिस्सों और चौखट पर सोनेकी परत लगाने के लिए 24 किलो सोना लगाने की बात कही गई है. मंदिर के सूत्रों ने बताया कि यह महाशिवरात्रि के बाद किया जाएगा.
पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना
गौर करने वाली बात यह है कि दक्षिण भारत के इस भक्त ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है. खबरों की मानें तो यह भक्त तीन महीने पहले विश्वनाथ मंदिर आया था. उसने पूरा लेखा-जोखा तैयार किया था कि मंदिर के गर्भगृह में कितना सोना लगेगा. मंदिर प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद सोना लगाने का काम शुरू हुआ. संयोग की बात है कि रविवार को जब बाबा के गर्भ गृह में सोना लगाने का काम पूरा हुआ तो पीएम मोदी वाराणसी में ही मौजूद थे. पीएम मोदी ने ही बाबा के स्वर्ण दरबार की विधिवत पूजा अर्चना की.
जानें पीएम मोदी ने क्या कहा?
मंदिर के गर्भ गृह में हुए इस स्वर्ण कार्य के बाद पहली बार पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह अद्भुत और अकल्पनीय है. स्वर्ण मंडन से विश्व के नाथ का दरबार एक अलग ही छवि प्रदर्शित कर रहा है.