एमडीयू के विद्यार्थियों ने जाने प्राकृतिक खेती के गुर।
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू के बॉटनी विभाग तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन नेचुरल फार्मिंग के विद्यार्थियों के दल ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स इंडो-इजराइल प्रोजेक्ट, घरौंडा तथा गुरुकुल कुरूक्षेत्र की विजिट कर प्राकृतिक खेती के गुर जाने। बॉटनी विभागाध्यक्ष एवं सर्टिफिकेट कोर्स इन नेचुरल फार्मिंग की कोर्स कोआर्डिनेटर प्रो. विनिता हुड्डा के दिशा-निर्देशन में विद्यार्थियों के दल ने प्राकृतिक खेती एवं बागवानी की नई एवं उन्नत तकनीकों एवं प्रक्रिया के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। बॉटनी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुंदर सिंह आर्य, हॉस्टल वार्डन डॉ. राजबाला सांगवान तथा बॉटनी विभाग के कर्मी राजेश रोहिल्ला ने इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में समन्वयन सहयोग दिया। प्रो. विनिता हुड्डा ने बताया कि इस शैक्षणिक दौरे में गुरुकुल कुरूक्षेत्र में विद्यार्थियों ने प्राकृतिक खेती की महत्ता बारे जाना। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने प्राकृतिक खेती की जरूरत, उससे जुड़े विभिन्न पहलुओं तथा प्राकृतिक खेती के सिद्धांतों बारे जानकारी प्राप्त की। सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स इंडो-इजराइल प्रोजेक्ट, घरौंडा में विद्यार्थियों ने आधुनिक तकनीकों की मदद से केमिकल रहित सब्जियों के उत्पादन की प्रक्रिया को बारीकी से समझा।