जीजेयू की निमिषा ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक।

Girish Saini Reports

जीजेयू की निमिषा ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक।

हिसार। भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर में आयोजित 36वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की छात्रा निमिषा सूर्यांशी ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्वर्ण पदक विजेता छात्रा ने कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज से भेंट की। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने निमिषा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जैन विश्वविद्यालय में आयोजित इस पांच दिवसीय युवा समारोह में देशभर से 117 विश्वविद्यालयों के 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने कुल 28 स्पर्धाओं में भाग लिया। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की छात्रा निमिषा सूर्यांशी ने ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर जीजेयू का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मनोज दयाल तथा युवा कल्याण निदेशक अजीत सिंह ने भी निमिषा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।