ज्ञानार्जन के साथ-साथ जीवन कौशल में निपुणता जरूरीः प्रो. राजबीर सिंह

Girish Saini Reports

ज्ञानार्जन के साथ-साथ जीवन कौशल में निपुणता जरूरीः प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की सॉफ्ट स्किल्स तथा लाइफ स्किल को डेवलप करने के लिए विशेष फोकस किया जा रहा है। इस दिशा में एमडीयू का सेंटर फॉर लाइफ स्किल एंड सॉफ्ट स्किल्स द्वारा ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से संचालित- इंगलिश लैंगवेज कंपीटेंस फॉर एवरीडे लाइफ एंड प्रोफेशनल करियर विषयक वैल्यू एडेड कोर्स मील का पत्थर साबित होगा। यह बात कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने उपरोक्त वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम के प्रथम बैच के पास आउट विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कही। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि लाइफ स्किल्स तथा सॉफ्ट स्किल्स में महारत हासिल करना आज आधुनिक समय की मांग है। ज्ञान अर्जन के साथ-साथ जीवन कौशल में निपुणता जरूरी है, ऐसा उनका कहना था। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू के विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है। उन्होंने इंगलिश सेंटर फॉर लाइफ स्किल एंड सॉफ्ट स्किल्स को लैंग्वेज कंपीटेंस फॉर एवरीडे लाइफ एंड प्रोफेशनल करियर विषयक वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। निदेशक, सेंटर फॉर लाइफ स्किल एंड सॉफ्ट स्किल्स प्रो. आशीष दहिया ने प्रारंभ में बताया कि यूटीडी के विभिन्न विभागों के 20 प्रतिभागियों ने इंगलिश लैंगवेज कंपीटेंस फॉर एवरीडे लाइफ एंड प्रोफेशनल करियर वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम पूरा कर अपनी लाइफ स्किल्स तथा सॉफ्ट स्किल्स को विकसित किया है। ब्रिटिश काउंसिल के ट्रेनर्स ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। यूआईईटी के सिद्धार्थ, बायोइंफॉर्मेटिक्स की जैसमीन, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की अभिलाषा तथा आईएचटीएम के नीरज ने इस अवसर पर उपरोक्त पाठ्यक्रम पूरा करने पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस पाठ्यक्रम से उनके आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास तथा संचार कौशल में अभिवृद्धि हुई है। इस मौके पर डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डीन, सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, सीएलएएस एडिशनल डायरेक्टर प्रो. दिव्या मल्हान, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा, प्रो. जेएस हुड्डा, लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक, सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल, डॉ. प्रतिमा रंगा तथा डॉ. योगेश आदि ने भी अपने महत्त्वपूर्ण इनपुट्स दिए। प्रो. आशीष दहिया ने अंत में आभार जताते हुए कहा कि इंगलिश लैंगवेज कंपीटेंस फॉर एवरीडे लाइफ एंड प्रोफेशनल करियर वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम का अगला बैच 13 मार्च से प्रारंभ होगा। इच्छुक अभ्यर्थी एमडीयू वेबसाइट पर इस पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।