ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजविप्रौवि की छात्रा सिमरन चयनित।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के सौजन्य से जेमपंडितडॉटकॉम, गुड़गांव के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रा सिमरन सैनी का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने चयनित छात्रा को बधाई दी। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में एमबीए विभाग के करीब 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी अधिकारियों द्वारा प्री-प्लेसमेंट वार्ता के बाद समूह चर्चा चरण व व अंतिम साक्षात्कार के आधार पर छात्रा सिमरन सैनी का 3.6 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज के साथ चयन किया गया है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में एमबीए फाइनेंस 2023 पासिंग आउट बैच की सिमरन सैनी का चयन किया गया है। जेमपंडितडॉटकॉम इंटरनेट पर लूज रत्नों व रंगीन रत्नों के गहनों का अग्रणी प्रदाता है।