पेंशन वृद्धि की मांग पूरी होने पर पत्रकारों ने जताया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार।

Girish Saini Reports

पेंशन वृद्धि की मांग पूरी होने पर पत्रकारों ने जताया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार।

रोहतक। पत्रकारों की पेंशन को लेकर हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का पिछले कई वर्षों से किया जा रहा संघर्ष रंग लाया। इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों की पेंशन में वृद्धि करके यूनियन की छह साल पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। यूनियन के संयोजक एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव सोमनाथ शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष अजय मल्होत्रा तथा कार्यवाहक अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया ने मुख्यमंत्री द्वारा मान्यता प्राप्त अनुभवी पत्रकारों की पेंशन में केंद्र सरकार की तर्ज पर दिए जाने वाले डी.ए. के आधार पर वृद्धि किए जाने के फैसले का स्वागत किया है और उनका आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि सरकार ने 26 अक्टूबर 2017 को 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को दस हजार रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन दी थी। हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पिछले पांच-छह सालों से लगातार पत्रकारों की पेंशन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिली कर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन दे चुकी है। यूनियन के पदाधिकारियों ने मीडिया कर्मियों की पेंशन वृद्धि के मामले में सहयोग देने के लिए सूचना, भाषा एवं जनसम्पर्क विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल का भी आभार व्यक्त किया।