ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता की विजेता बनी मुस्कान।

गिरीश सैनी Report

ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता की विजेता बनी  मुस्कान।
ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता की विजेता बनी  मुस्कान।

रोहतक। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एमडीयू के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित की गई विश्वविद्यालयस्तरीय हर घर तिरंगा विषय पर ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। केंद्र निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया ने बताया कि इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में यूटीडी तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भागेदारी कर अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। परिणाम की जानकारी देते हुए प्रो. पुष्पा दहिया ने बताया कि महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की मुस्कान ने पहला, एमकेएममहाविद्यालय, होडल की उर्वशी चौधरी ने दूसरा तथा एमडीयू के बीए-एलएलबी के छात्र दुर्गेश प्रताप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार सेंटर फॉर योगिक स्टडीज की चांदनी तथा इमसॉर की रिंकी को मिला। निर्णायक की भूमिका सेंटर फॉर माइक्रोबायोलोजी की प्राध्यापिका डा. पूजा सुनेजा तथा पीआरओ पंकज नैन ने निभाई। प्रो. पुष्पा दहिया ने विजेताओं तथा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।