भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज अंतिम पड़ाव, कल हरियाणा में प्रवेश का राजस्थान में आज अंतिम पड़ाव, कल हरियाणा में प्रवेश
palak sharma report

भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार को राजस्थान में अंतिम पड़ाव है. यात्रा मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे कटिघाटी से शुरू हुई है. रात्रि विश्राम बीजवा गांव में होगा. बीजवा गांव से बुधवार सुबह यात्रा शुरू होकर हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी. राजस्थान पहला कांग्रेस शासित राज्य है जहां से यात्रा गुज़री है. यात्रा ने चार दिसंबर की शाम राजस्थान में प्रवेश किया था. 17 दिन राज्य में रहने के बाद कल हरियाणा प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा पहुंचने के बाद 9 दिन का ब्रेक रहेगा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी है, उन्होंने बताया, "24 दिसंबर की शाम को दिल्ली पहुंचेगी. उसके बाद 9 दिनों का ब्रेक होगा, ताकि कंटेनरों को मरम्मत करके उत्तर में पड़ने वाली कड़ी सर्दी के लिए तैयार किया जा सके. साथ ही कई भारत यात्री लगभग चार महीने बाद अपने परिवार के साथ समय बिता सकें. 3 जनवरी 2023 को यात्रा फिर शुरू होगी."