छात्राओं ने सीखा रेज़ूम लिखना।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में करियर एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एमडीयू तथा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नांदी ग्रूप) के सहयोग से एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल कार्यशाला जारी है। इस छह दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन ट्रेनर मिस प्रभलीन कौर ने छात्राओं को रेज़ूम राइटिंग के गुर सिखाए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि कैसे प्रभावशाली ढंग से अपना रेज़ूम लिखें। ताकि नौकरी आवेदन और प्लेसमेंट के समय इसका फायदा मिले।