राट्रीय लोकदल के युवा नेतृत्व की आज राजस्थान में दस्तक

संवाददाता अनंत भूषण त्रिपाठी

राट्रीय लोकदल के युवा नेतृत्व की आज राजस्थान में दस्तक
राट्रीय लोकदल के युवा नेतृत्व की आज राजस्थान में दस्तक

राष्ट्रीय लोकदल  चौधरी चरण सिंह, और स्वर्गीय अजीत सिंह की नीति एवं किसान हित के साथ देश का उत्थान को लेकर वर्तमान समय में माननीय जयंत चौधरी के निर्देशन में एक नए स्वरूप "टीम RLD " के रूप में इस समय सम्पूर्ण देश मे पार्टी का विस्तार कर रहे है।

इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद राजस्थान में पार्टी के विस्तार और पार्टी की नीति और युवा वर्ग को राजनीति के मंच पर आगे करने हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री अनुपम मिश्रा, 5 मार्च 2022 को सांय 4.30 बजे , जयपुर एयरपोर्ट  पधार रहे है।

जो 6 मार्च को एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। उनके स्वागत हेतु राजस्थान प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं वर्तमान प्रदेश महासचिव " टीम RLD" नेता भीम सिंह कासनिया , एवं प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता पीयूष शर्मा के नेतृत्व में  जयपुर एयरपोर्ट से एक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।