जीयू में रक्तदान शिविर आयोजित, 100 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
Girish Saini Reports

गुरूग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई तथा युवा और सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी,गुरुग्राम के सहयोग से वीरवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि, युवा और सेवा संस्था के प्रांत सह सचिव गौरव कुमार तथा जीयू के कुलपति एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने फीता काटकर किया। इस शिविर में विद्यार्थियों सहित जीयू के स्टाफ ने भी उत्साह से भाग लेते हुए रक्तदान किया। सिविल अस्पताल, गुरुग्राम की टीम ने शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। यह रक्त अनेक लोगों की जिंदगी बचा सकता है। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जीयू के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, वाईआरसी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीलम वशिष्ठ, वाईआरसी,नोडल अधिकारी डॉ अंशिता यादव, डीन डॉ. अशोक खन्ना, हिमांशु कौशिक और हेमंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।