पौधारोपण को जन-मुहिम बनाने के आह्वान के साथ कुलपति ने किया प्लांटेशन ड्राइव का शुभारंभ
Girish Saini Reports

रोहतक। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। पौधारोपण को जन-मुहिम बनाने का आह्वान एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्लांटेशन ड्राइव तथा क्लीनलीनेस ड्राइव प्रोग्राम में बतौर मुख्यातिथि किया। एमडीयू बॉयज हास्टल कांप्लेक्स में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में गुलमोहर, अमलतास समेत अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन समेत अन्य पर्यावरण चुनौतियों से निपटने के लिए ग्रीन कवर बेहद जरूरी है। ऐसे में मैसिव प्लांटेशन तथा ग्रीन ड्राइव का संदेश जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है। इस कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेड क्रॉस, यूनिवर्सिटी आउटरीच वालंटियर्स तथा एनसीसी कैडेट्स समेत सभी विद्यार्थियों की विशेष भूमिका है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू पूरे भारत में ग्रीन-क्लीन कैंपस के रूप में जाना जाता है। ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि इस हरितिमा कैंपस को और हरा-भरा बनाने के लिए अपना योगदान दें। बॉटनी विभागाध्यक्ष तथा ईएसएम सेल की समन्वयक प्रो. विनीता हुड्डा ने कहा कि एमडीयू ने इस मेगा प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन विश्वविद्यालय में ग्रीन कवर में वृद्धि के लिए किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में ग्रीन कवर बढ़ाने की सख्त जरूरत है। चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा ने आभार प्रदर्शन किया। मंच संचालन बॉटनी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर तथा यूनिवर्सिटी आउटरीच समन्वयक डॉ. सुरेन्द्र सिंह यादव ने किया। इस मौके पर डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. राजकुमार, चीफ वार्डन कन्या छात्रावास परिसर प्रो. सपना गर्ग, कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजू धीमान, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, वाईआरसी काउंसलर, शिक्षक, हॉस्टल वार्डन्स, गैर शिक्षक कर्मी, विवि अभियांत्रिकी प्रकोष्ठ तथा बागवानी विभाग कर्मी, शोधार्थी, विद्यार्थी मौजूद रहे।